विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

यूपी में फिजिकल टेस्ट के दौरान पुलिसकर्मी की मौत

Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बुधवार को विभागीय पदोन्नति के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षण(फिजिकल टेस्ट) के दौरान 11 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन पुलिसकर्मियो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित 10 किलोमीटर दौड़ में करीब सौ पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे थे, तभी कुछ दौड़ के बीच में बेहोश होकर गिर गए। आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भगवान शरण श्रीवास्तव ने बताया कि दौड़ में हिस्सा लेने वाले पुलिसकर्मियों को तबियत बिगड़ने पर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कांस्टेबल अली सुजमा की मौत हो गई। श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सकों का एक दल बीमार पुलिसकर्मियों की निगरानी कर रहा है। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थानांतरित किया गया है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को मेरठ में पदोन्नति के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट में दौड़ के दौरान बीमार हुए एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिजिकल टेस्ट, आजमगढ़, पुलिसकर्मी, मौत