विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पुलिस कर रही है ड्रोन से निगरानी

नई दिल्ली:

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दो गुटों के बीच हिंसा के पांच दिन बाद अब लोगों पर नज़र रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। ड्रोन पर कैमरे लगे हैं जो पुलिस को छत पर रखे सामान देखने में मदद कर रहे हैं।

पुलिस को आशंका है कि लोगों ने घर की छत पर ईंट, पत्थर और दूसरी चीजें छुपा रखी हैं, जिनसे पुलिस या दूसरे लोगों पर हमला किया जा सकता है। इसके अलावा दस टीमें घर घर जाकर यह तलाश कर रही है कि कहीं घरों में पत्थर, ईंटें, या कोई दूसरे हथियार तो नहीं रखे गए हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने उन पांच लोगों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया है, जिन्होंने त्रिलोकपुरी इलाके में दिवाली की रात कथित रूप से शराब पीकर पूजा स्थल के समीप गंदगी फैला दी थी और कथित रूप से इस वजह से दो समुदायों के बीच संघर्ष छिड़ गया था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, त्रिलोकपुरी, दो गुटों के बीच हिंसा, ड्रोन से निगरानी, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, Trilokpuri, Drone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com