विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2012

खेमका को धमकी भरे फोन की जांच करेगी पुलिस

खेमका को धमकी भरे फोन की जांच करेगी पुलिस
पंचकुला: हरियाणा पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अशोक खेमका को फोन पर धमकी देने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत खेमका को बुधवार को उनके कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर धमकी दी गई थी। खेमका के कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया।

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों को रद्द करने के बाद खेमका चर्चा में हैं।

सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन की प्रभारी नूपुर बिश्नोई ने गुरुवार को कहा, "हमें शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया है।"

वाड्रा की स्काईलाइट हास्पिटेलिटी के भूमि सौदों को रद्द कर देने के बाद खेमका ने पिछले महीने फोन पर धमकी मिलने की शिकायत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ashok Khemka, DLF, Robert Vadra, अशोक खेमका, डीएलएफ, आईएएस अफसर का तबादला, रॉबर्ट वाड्रा, फोन पर धमकी