
सरकार का कहना है कि पाकिस्तान घाटी के नौजवानों को भटकाकर पथराव की घटनाओं को अंजाम देता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घाटी में सुरक्षाबलों को करना पड़ता है पथराव का सामना
पथराव से निपटने के लिए सेना को दी जा रही है ट्रेनिंग
चरमपंथियों के खिलाफ सुरक्षाबल चला रहे हैं अभियान
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : पथराव का फायदा उठाकर पुलवामा के मलंगपोरा में भाग गए आतंकी
उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमलों और पथराव की स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है और जल्द ही आप इसका प्रभाव देखेंगे. इसमें ऐसे हथियारों का इस्तेमाल शामिल है जो घातक नहीं हैं.’
यह भी पढ़ें: कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, शरारती तत्वों ने किया पथराव
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अर्द्धसैनिक बल के जवानों की पत्नियों के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में महानिदेशक ने यह बात कही. कश्मीर में चरमपंथ निरोधी अभियान के बारे में भटनागर ने कहा कि सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है.
VIDEO: भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच भिड़त उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के बीच अच्छा समन्वय है, जो इकाई के रूप में काम कर रही है और आगे भी अभियान जारी रहेंगे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं