मुंबई:
सीपीआई के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे के हत्यारों तक पहुंचने में नाकाम रही महाराष्ट्र पुलिस ने अब सीसीटीवी तस्वीर और संदिग्ध आरोपियों के कुछ स्केच जारी किए हैं।
पुलिस की कोशिश है कि किसी तरह आरोपियों को ढूंढा जाए। सूत्रों के मुताबिक पहले पुलिस को जो तस्वीरें मिली थीं वो धुंधली थीं, जिन्हें लंदन भेजकर उनके ज़रिये आरोपियों के नए स्केच तैयार किए गए हैं।
सीसीटीवी की तस्वीरों में कॉमरेड पानसरे और उनकी पत्नी के बाद, दो बाइक सवार दिख रहे हैं। इन्हीं के बूते आरोपियों के नये स्केच जारी किए गए हैं। इनके जरिये कॉमरेड पानसरे के हत्यारों को ढूंढने की एक और कोशिश एसआईटी कर रही है। पुणे एसआईटी प्रमुख संजीव कुमार ने कहा, फुटेज में आरोपी दिख रहे हैं, लेकिन तस्वीर पूरी साफ नहीं है... जो स्केच और फुटेज हमने जारी किया है उससे हमें उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
16 फरवरी, 2015 के दिन मॉर्निंग वॉक से वापस लौटने के दौरान कॉमरेड पानसरे और उनकी पत्नी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। सरकार घायल कॉमरेड पानसरे को एयर एंबुलेंस से मुंबई भी लेकर आई, लेकिन फेफड़ों में अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, उसके पास स्थित स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने ये तस्वीरें हासिल की हैं।
कॉमरेड पानसरे अंधश्रद्धा निर्मूलन के साथ-साथ टोल विरोधी आंदोलन के भी अगुवा थे। उनके हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 टीमें बनाईं, एसआईटी भी गठित हुई है, लेकिन कुल मिलाकर अब भी उनके हाथ कुछ धुंधली तस्वीरें ही लगी हैं, आरोपी नहीं।
पुलिस की कोशिश है कि किसी तरह आरोपियों को ढूंढा जाए। सूत्रों के मुताबिक पहले पुलिस को जो तस्वीरें मिली थीं वो धुंधली थीं, जिन्हें लंदन भेजकर उनके ज़रिये आरोपियों के नए स्केच तैयार किए गए हैं।
सीसीटीवी की तस्वीरों में कॉमरेड पानसरे और उनकी पत्नी के बाद, दो बाइक सवार दिख रहे हैं। इन्हीं के बूते आरोपियों के नये स्केच जारी किए गए हैं। इनके जरिये कॉमरेड पानसरे के हत्यारों को ढूंढने की एक और कोशिश एसआईटी कर रही है। पुणे एसआईटी प्रमुख संजीव कुमार ने कहा, फुटेज में आरोपी दिख रहे हैं, लेकिन तस्वीर पूरी साफ नहीं है... जो स्केच और फुटेज हमने जारी किया है उससे हमें उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
16 फरवरी, 2015 के दिन मॉर्निंग वॉक से वापस लौटने के दौरान कॉमरेड पानसरे और उनकी पत्नी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। सरकार घायल कॉमरेड पानसरे को एयर एंबुलेंस से मुंबई भी लेकर आई, लेकिन फेफड़ों में अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई। जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, उसके पास स्थित स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने ये तस्वीरें हासिल की हैं।
कॉमरेड पानसरे अंधश्रद्धा निर्मूलन के साथ-साथ टोल विरोधी आंदोलन के भी अगुवा थे। उनके हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 टीमें बनाईं, एसआईटी भी गठित हुई है, लेकिन कुल मिलाकर अब भी उनके हाथ कुछ धुंधली तस्वीरें ही लगी हैं, आरोपी नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं