विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2014

ओडिशा में डकैतों ने पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की

क्योंझर (ओडिशा):

ओडिशा के क्योंझर जिले में शनिवार को पुलिस के एक दल पर डकैतों के एक गिरोह ने गोलीबारी की और बम फेंका, जिससे एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी की पहचान घातागांव पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप सामूह के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि साहू और उनके सहकर्मी क्योंझर मयूरभंज सीमा पर सहारपाड़ा के समीप डकैतों का पीछा कर रहे थे कि डकैतों ने उन पर हमला कर दिया। डकैतों ने पहले गोलीबारी की और फिर उन पर बम फेंके।

पुलिस के अनुसार, हमले में गोली लगने के कारण साहू गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें करंजिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए साहू के परिवार को आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने साहू के परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार में नौकरी देने की भी घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या, ओडिशा में पुलिस अफसर की हत्या, डकैंतों ने पुलिसकर्मी की जान ली, Odisha Police Officer Killed, Police Inspector Killed, Robbers Kill Police Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com