विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

इंस्पेक्टर ने आजाद मैदान प्रदर्शनकारियों को कहा, 'गद्दार और सांप'

मुम्बई: मुंबई पुलिस एक बार फिर विवादों में है। ताज़ा विवाद उसकी संवाद पत्रिका को लेकर है जिसमें एक इंस्पेक्टर ने कविता छापी है।

आजाद मैदान में हुए दंगे को लेकर कविता है जिसमें कई महिला पुलिस कर्मियों के साथ छेड़खानी और जोर जबरदस्ती हुई थी। इस दौरान कई पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले भी हुए थे।

कविता में इंस्पेक्टर ने आज़ाद मैदान में आए लोगों को गद्दार और सांप तक कह डाला है। इस कविता में काफी हिंसक बातें हैं, जिसे लेकर पुलिस अब माफी मांग रही है। पुलिस ने कहा है कि वह अपने अगले अंक में इसे छापेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजाद मैदान हिंसा, मुंबई पुलिस, अमर जवान ज्योति, इंस्पेक्टर की कविता, Poem Of Ispector, Mumbai Police, Azad Maidan Violence, Amar Jawan Jyoti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com