
दिल्ली पुलिस ने हर्ष मंदर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर उन पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि जामिया में सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान मंदर ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया.
पुलिस ने कहा है कि हर्ष मंदर ने सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी कर कोर्ट की अवमानना की है जिसके लिए मंदर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई हो.
डीसीपी लीगल सेल राजेश देव ने हलफनामे में कहा है कि मंदर ने भारी भीड को ना केवल हिंसा के लिए उकसाया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भड़काया. ये अवमानना है. वे पहले भी संस्थान और जजों के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं. मंदर को कल तक जवाब दाखिल करना है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं