विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

चेहरा ढंक कर गाड़ी चलाने वाली महिलाओं के पहचानपत्र जांचेगी पुलिस

चेहरा ढंक कर गाड़ी चलाने वाली महिलाओं के पहचानपत्र जांचेगी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर
तरन तारन (पंजाब): गुरदासपुर के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के कुछ ही दिन बीतने के बाद तरन तारन जिले की पुलिस ने उन महिलाओं की पहचान सत्यापित करने का काम शुरू किया है, जो दो पहिया गाड़ियां चलाते वक्त अपने चेहरे ढंक कर रखती हैं।

जिले के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया गया है कि वे उन महिलाओं की पहचान सत्यापित करें जो अपने चेहरे को ढंक कर गाड़ी चलाती हैं।

तरन तारन के पुलिस अधीक्षक मनमोहन कुमार शर्मा ने बताया, 'गाड़ी चलाते वक्त चेहरे ढंक कर चलने वाली लड़कियों की पहचान पत्र की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।'

पुलिस ने कहा कि बीते 27 जुलाई को गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों की पहचान सत्यापित करने के लिए महिला ट्रैफिक कांस्टेबलों को तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में गाड़ी चलाने वाली महिलाएं धूल और धूप से बचाव की खातिर चेहरे पर दुपट्टा बांधती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, अमृतसर, तरन तारन, चेहरा ढंकी महिलाएं, पहचान पत्र, गुरदासपुर हमला, Police, Amritsar, Tarn Taran, Women With Faces Covered, Identity Check, Gurdaspur Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com