विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पिच पर कार से पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायुसेना मैदान के प्रभारी विंग कमांडर एमआर दास से शिकायत प्राप्त होने के बाद युवक गिरीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पिच पर कार से पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मैदान पर कार चलाते हुए घुसे गिरीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिकित्सकों ने गिरीश शर्मा को मानसिक रूप से फिट घोषित किया
मामले में अधिकतम तीन महीने की सजा और जुर्माना हो सकता है
रोहिणी के बुद्ध विहार का निवासी गिरीश शर्मा वर्तमान में बेरोजगार
नई दिल्ली: पालम स्थित वायुसेना मैदान में शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पिच पर अपनी कार घुसा देने के मामले में पुलिस ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति गिरीश शर्मा को गिरफ्तार किया है.

इस घटना के समय मैदान में गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे और यह शारीरिक खतरे के अलावा एक बहुत गंभीर मामला बन सकता था.

यह भी पढ़ें : यूपी के मंत्री के काफिले की गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को कुचला, सीएम योगी ने तलब की रिपोर्ट

गिरीश शर्मा कल अपनी कार चलाते हुए पिच तक चला गया था लेकिन पुलिस ने कल रात एक औपचारिक शिकायत प्राप्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शर्मा को मैदान के प्रभारी विंग कमांडर एमआर दास से एक शिकायत प्राप्त होने के बाद गिरफ्तार किया गया. चिकित्सकीय जांच में चिकित्सकों ने शर्मा को मानसिक रूप से फिट घोषित किया.

VIDEO : बच्चे को घसीट ले गई कार

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447 के तहत आरोप लगाया गया है जिसके तहत अधिकतम तीन महीने की सजा और जुर्माना हो सकता है. उसे बाद में जमानत दे दी गई और उसे उसके पिता को सौंप दिया गया. शर्मा रोहिणी के बुद्ध विहार का रहने वाला है. वह वर्तमान में बेरोजगार है. उसके पिता सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: