विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

सितंबर के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुखों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

सितंबर के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुखों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: सितंबर के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुखों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के अलावा सभी सेनाओं के प्रमुखों के अलावा सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के भी मौजूद रहने की संभावना है.

बता दें कि सितंबर में भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी शिविरों में बैठे आतंकियों का खात्मा किया था. भारत के इस दावे को पाकिस्तान ने नकार दिया था.

उल्लेखनीय है कि भारत ने नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकवादी ठिकानों पर 28-29 सितम्बर की रात को लक्षित हमला किया था जिसमें पीओके के आतंकवादियों को ‘काफी नुकसान’ पहुंचा था. भारतीय सेना ने पीओके में लीपा, तत्तापानी, केल और भिंबर स्थित सात आंतकी ठिकानों पर 'सफल' लक्षित हमला किया था जिसमें कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक, सेना प्रमुख, सुरक्षा स्थिति, Prime Minister Narendra Mod, Surgical Strikes, Defence Forces Chief, Security Condition