विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2011

काले धन के मुद्दे पर विपक्ष के साथ : प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार कुछ भारतीयों द्वारा विदेशी बैंकों में जमा कराए गए काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर विपक्ष के विचारों से सहमत है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार कुछ भारतीयों द्वारा विदेशी बैंकों में जमा कराए गए काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर विपक्ष के विचारों से सहमत है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "हम विपक्ष की इस बात से सहमत हैं कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।" उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों के साथ है और काले धन की समस्या से निपटने के लिए उनकी मदद लेना चाहती है। उन्होंने कहा, "सभी रचनात्मक सुझावों पर विचार किया जाएगा।"  प्रधानमंत्री ने कहा कि काले धन का संग्रह पिछले चार या पांच साल में नहीं हुआ है बल्कि यह एक पुरानी समस्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, काला धन, विदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com