विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2019

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें बताना चाहिए कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे

पीएम मोदी को जनता के सामने यह भी बोलना चाहिए कि उसकी सरकार ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे.

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें बताना चाहिए कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे
सिब्बल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अनुच्छेद 370 के मुद्दे का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि पीएम मोदी को जनता के सामने यह भी बोलना चाहिए कि उसकी सरकार ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे. पार्टी के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ''चुनाव आते ही मोदी जी और अमित शाह जी असली मुद्दों को भूल जाते हैं और कभी एनआरसी की बात करते हैं तो कभी अनुच्छेद 370 की बात करते हैं. अनुच्छेद 370 से लोगों का पेट तो नहीं भरेगा, लोगों को रोजगार तो नहीं मिलेगा.' उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में अनुच्छेद 370 की बात करते हैं. अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला रहा है, लेकिन जनता को उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए. मुझे पता है कि वह यह नहीं बोलेंगे क्योंकि उनमें यह कहने की हिम्मत ही नहीं है.' 

BSF जवान की मौत पर बोले बांग्लादेश के गृहमंत्री, जरूरत पड़ी तो अमित शाह से बात करेंगे

अर्थव्यवस्था की स्थिति का उल्लेख करते हुए सिब्बल ने कहा, 'आईएमएफ, विश्व बैंक और दूसरी संस्थाएं कह रही हैं कि भारत में मंदी है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है. पीयूष गोयल कहते हैं कि अभिजीत बनर्जी वाम की ओर झुकाव रखते हैं.' उन्होंने सवाल किया 'क्या आईएमएफ और विश्व बैंक भी वाम की ओर झुकाव रखते हैं? क्या सुब्रमण्यम स्वामी भी वाम की ओर झुकाव रखते हैं?' 

निर्मोही अखाड़े ने भी सुप्रीम कोर्ट में मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के लिए नोट दाखिल किया, कही यह बात...

PMC बैंक मामले का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बैंक में खाताधारकों को उनका पैसा नहीं मिल रहा है. कुछ लोगों की मौत भी हो गयी. 'हमारा कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में 'प्राइम मिनिस्टर कमिटमेंट' (पीएमसी) दिखाएं और यह कहें कि सभी का पैसा वापस मिलेगा.' उन्होंने दावा किया कि इस बैंक के 12 निदेशकों का संबंध बीजेपी से है और यही वजह है कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही, अगर कोई कांग्रेस का होता तो उसके पास सीबीआई भेज दी गयी होती. 

कमलेश तिवारी के बेटे ने कहा, जो लोग पकड़े गए हैं अगर उनके खिलाफ कोई सबूत हैं तो जांच NIA करे, मुझे इस प्रशासन पर विश्वास नहीं

सिब्बल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है और किसानों की हालत पहले से ज्यादा खराब हो गयी है, लेकिन भाजपा इन पर बात करने से बच रही है. उन्होंने कुछ आंकड़े पेश करते हुए यह दावा भी किया कि मानव विकास सूचकांक और रोजगार की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर की स्थिति कई भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है.

इनपुट एजेंसी भाषा से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तो हम हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें जीतते..." कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर सवाल
कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें बताना चाहिए कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे
जम्‍मू-कश्‍मीर को विदेशी ताकतों के बाद परिवारवाद ने खोखला किया: डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
जम्‍मू-कश्‍मीर को विदेशी ताकतों के बाद परिवारवाद ने खोखला किया: डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com