विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2011

पीएम ने मंत्रियों से संपत्ति का ब्योरा देने को कहा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के मंत्रियों से अपनी तथा अपने जीवनसाथी और आश्रितों की संपत्ति का ब्योरा घोषित करने को कहा है जिसमें व्यापार आदि की जानकारी भी शामिल हो। मंत्रियों के लिए आचार संहिता के अनुरूप उनसे 31 अगस्त तक ब्योरा जमा करने को कहा गया है। कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर ने दो जून को लिखे पत्र में मंत्रियों से कहा है, प्रधानमंत्री ने मुझे आपको यह अवगत कराने का निर्देश दिया है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को मंत्रियों के लिए आचार संहिता के अनुरूप घोषणा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इस संबंध में मुझे आपको यह सूचित करना है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को आचार संहिता के मद्देनजर संपत्तियों, देनदारियों, व्यापारिक हितों और अन्य किसी व्यापार के प्रबंधन तथा जीवनसाथी व आश्रितों के किसी विदेशी सरकार या संगठन के तहत रोजगार के बारे में जानकारी देना जरूरी है। चंद्रशेखर ने मंत्रियों का ध्यान संहिता के पैराग्राफ 1(ए), 2(ए), 2(ई) तथा 3.2 की ओर आकर्षित किया है। पैराग्राफ 1(ए) के अनुसार, अपनी तथा अपने परिवार के सदस्यों की संपत्तियों और देनदारियों और व्यापार संबंधी जानकारी का ब्योरा प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री, जैसा भी मामला हो को घोषित की जाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, संपत्ति, ब्योरा