विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

पीएम मोदी के नाम की कढ़ाई वाला सूट गिनीज बुक में हुआ शामिल

पीएम मोदी के नाम की कढ़ाई वाला सूट गिनीज बुक में हुआ शामिल
यह सूट धर्मेंद डायमंड कंपनी के रिसेप्शन पर कांच के केबिन में रखा गया है.
सूरत: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पिछले साल नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कढ़ाईदार सूट पहना था उसे 'नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाले सूट' के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है.

इस सूट को लेकर तब विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद बीते साल फरवरी में इसे नीलामी के लिए रखा गया था. सूरत के हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने इसे 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा.
 

'धर्मेंद्र डायमंड कंपनी' के मालिक लालजी पटेल के बेटे हितेश पटेल कहते हैं, 'यह हर्ष और गर्व का विषय है कि इस सूट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है. अपनी कंपनी की एचआर टीम की सलाह पर हमने करीब पांच महीने पहले इस विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था. कुछ महीनों के अंदर हमें यह मान्यता देते हुए प्रमाणपत्र मिला कि यह नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाला सूट है.'

इस सूट पर 'नरेंद्र दामोदरदास मोदी' नाम की कढ़ाई की हुई है. इसे धर्मेंद डायमंड कंपनी के रिसेप्शन पर कांच के केबिन में रखा गया है. सूट को तैयार करने पर कथित तौर पर 10 लाख रुपये की लागत आई थी और इसकी नीलामी 11 लाख रुपये के आधार मूल पर की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com