नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। खास बात यह है कि इस बार प्रधानमंत्री करगिल, लद्दाख और लेह का भी दौरा करेंगे।
वह करगिल में एक पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसे ट्रांसमिशन लाइन के जरिये लेह का इलाका देश के बाकी हिस्सों के ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ जाएगा और इस इलाके में जारी बिजली संकट खत्म हो सकेगा। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका ऐलान पहली बार 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
पिछले साल तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में श्रीनगर−लेह ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण की बात कही। अब मोदी सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना पर आगे बढ़ने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं