विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा, एम्स और आईआईटी की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां वह एक स्टील प्लांट का उद्घाटन करने के अलावा एक एम्स और एक आईआईआईटी का शिलान्यास करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा, एम्स और आईआईटी की रखेंगे आधारशिला
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां वह एक स्टील प्लांट का उद्घाटन करने के अलावा एक एम्स और एक आईआईआईटी का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यहां स्वास्थ्य सेवा के अलावा नर्सिंग, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया होगी.

यह भी पढ़ें : गांधी जयंती पर बोले पीएम मोदी- लोग कहते थे हमारी 2 अक्टूबर की छुट्टी खराब कर दी

पीएम मोदी ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के लिए भी आधारशिला रखेंगे. वह कांगड़ा के कंद्रोरी में सेल की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन भी करेंगे.

VIDEO : पीएम मोदी बोले, 4 करोड़ घर आज भी अंधेरे में
बाद में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: