
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में रांची-धरमजयगढ़-सीपत 765 किलोवाट क्षमता की पावर ग्रिड लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्र के बीच यह पहला अंतर-क्षेत्रीय संपर्क है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 1,600 करोड़ रुपये की लागत से रांची-धरमजयगढ़-सीपत पावर ग्रिड लाइन को क्रियान्वित किया है।
दो नए सब-स्टेशनों का निर्माण झारखंड की राजधानी रांची तथा छत्तीसगढ़ में धरमजयगढ़ में किया गया है। परियोजना से पूर्वी क्षेत्र की पश्चिमी क्षेत्र के साथ अंतर-क्षेत्रीय क्षमता बढ़ेगी, जिससे पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्र में अधिशेष बिजली का आदान-प्रदान आसानी से हो सकेगा, जो प्रत्येक क्षेत्र में उत्पादन एवं लोड मांग पर निर्भर करेगा।
पूर्वी क्षेत्र की अतिरिक्त बिजली इस लाइन के जरिये पश्चिमी क्षेत्र को दी जा सकती है और आगे इसे दक्षिणी एवं उत्तरी क्षेत्र को बढ़ाई जा सकती है। चतरा में प्रधानमंत्री एनटीपीसी के उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्टर का भी उद्घाटन करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एनटीपीसी की उत्तरी कर्णपुरा परियोजना की 6 मार्च, 1999 को आधारशिला रखी थी।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं