नई दिल्ली / लंदन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से बात कर उन्हें पद ग्रहण पर बधाई दी और व्यापार एवं रक्षा समेत 'ज्यादा मजबूत एवं निकटतर' द्विपक्षीय रिश्तों के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में मोदी ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर भारत का लगातार समर्थन देने पर ब्रिटेन की तारीफ की।
मे ने मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने तथा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए वह उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छुक हैं। मोदी ने गत नवंबर में हुई ब्रिटेन की अपनी यादगार यात्रा को भी याद किया।
डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में कारोबार और निवेश मजबूती से उभरे और मोदी ने उम्मीद जताई कि खास तौर पर साझे मूल्यों तथा समान हितों के मद्देनजर भविष्य में रिश्ते और भी मजबूत तथा निकटतर बनेंगे।'
जनमत संग्रह का परिणाम यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में आने पर प्रधानमंत्री पद से डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद थेरेसा मे ने 23 जून को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मे ने मोदी के साथ अपनी पहली आधिकारिक बातचीत के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को रेखांकित किया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मे ने मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने तथा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए वह उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छुक हैं। मोदी ने गत नवंबर में हुई ब्रिटेन की अपनी यादगार यात्रा को भी याद किया।
डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में कारोबार और निवेश मजबूती से उभरे और मोदी ने उम्मीद जताई कि खास तौर पर साझे मूल्यों तथा समान हितों के मद्देनजर भविष्य में रिश्ते और भी मजबूत तथा निकटतर बनेंगे।'
जनमत संग्रह का परिणाम यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में आने पर प्रधानमंत्री पद से डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद थेरेसा मे ने 23 जून को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मे ने मोदी के साथ अपनी पहली आधिकारिक बातचीत के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को रेखांकित किया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं