प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि कोरोना संकट में भारत ने जो किया, उसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है.
पांच बड़ी बातें
प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि कोरोना संकट में भारत ने जो किया, उसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना का डटकर सामना किया और 130 करोड़ भारतीयों ने कर दिखाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन अब भी कोरोना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह रंग रूप बदलता रहता है, यह बहुरूपिया है.
प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी पर विपक्ष की बातों को निराशापूर्ण बताया और कहा कि जनप्रतिनिधियों को निराशाभरी बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमसभी का दायित्व है कि ऐसी निगेटिव चीजों से बचें.
प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि कोरोना संकट में भारत ने जो किया, उसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान हमने देशभर के गरीबों को राशन देने का काम किया. इस दौरान 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन देकर देश ने दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है.
पीएम ने कहा कि गरीब लोगों को घर देने का काम भी हमारी सरकार कर रही है.प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में 5 करोड़ गरीब परिवारों को नल से जल पहुंचाने का काम किया गया. किसानों ने कोरोना काल में बंपर पैदावार की और MSP पर रिकॉर्ड खरीदारी भी की गई.