प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) की बधाई स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया है और कहा है कि हम भले ही क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के लिए प्रतिस्पर्धी हों लेकिन असलियत में हम दोनों एक-दूसरे के साझीदार हैं. इससे पहले आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने टेस्ट श्रृंखला में भारत की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी थी.
आस्ट्रेलियाई पीएम ने ट्वीट किया, "ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत के लिए @narendramodi और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. यह खेल की सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों के बीच एक कड़ी लड़ाई थी." इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, "धन्यवाद, @ScottMorrisonMP.. यह एक रोमांचक श्रृंखला थी जिसमें दोनों टीमों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था. भारत और आस्ट्रेलिया भले ही मैदान पर एक-दूसरे के लिए अजेय योद्धा हों लेकिन वास्तव में दोनों ही एक-दूसरे के साझीदार हैं."
Thanks, @ScottMorrisonMP.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
It was a thrilling series with the best from both the teams on full display.
India and Australia make for formidable competitors on the field, and solid partners off it. https://t.co/6lndFvRP0U
इससे पहले अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने मंगलवार को तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में मेजबान आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रख ली थी.
भारत ने ब्रिस्बेन में रचा इतिहास तो PM मोदी ने भी यूं बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, जानें क्या कहा?
इस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भी बुधवार को टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के दौरान दिखाये गये साहस, दृढ़ता और कौशल के लिये भारतीय टीम की प्रशंसा की और इस मुकाबले का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं