विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

शरद पवार के जन्मदिन पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलाया हाथ

शरद पवार के जन्मदिन पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलाया हाथ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी हाथ मिलाते हुए (PTI फोटो)
नई दिल्ली: संसद के भीतर और बाहर की अपनी तमाम कड़वाहट को एक तरफ रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद यादव के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में हाथ मिलाया।

समारोह खत्म होने से पहले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राहुल और भाजपा शासित महाराष्ट्र और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और वसुंधरा राजे को ग्रुप फोटो के लिए मंच पर बुलाया। उस समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन वहां पहले से मौजूद थे।
 

समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री जैसे ही वहां से जाने लगे राहुल ने उनसे नमस्ते कहा और उसके तत्काल बाद दोनों ने हाथ मिलाए। शरद पवार और उनकी पत्नी प्रतिभा के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला भी मंच पर थे। पिछले वर्ष मई में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसे मौके कम ही आए हैं, जब राहुल के साथ उनकी दुआ-सलाम हुई हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
शरद पवार के जन्मदिन पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलाया हाथ
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com