शपथग्रहण करने के पांच दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रेसकोर्स रोड पर स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में रहने पहुंचे। मोदी अस्थायी व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के निकट स्थित गुजरात भवन में रह रहे थे।
वह शुक्रवार सुबह 5, रेसकोर्स रोड पहुंचे और वहां छोटी सी पूजा की गई। मोदी का अधिकतर सामान 5, रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास में पहुंचा दिया गया है। वह बंगला नंबर 7 की बजाय बंगला नंबर 5 को अपना आवास बनाएंगे। उनके पूर्ववर्ती बंगला नंबर 7 को आवास के रूप के इस्तेमाल करते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 मई को मोदी के शपथग्रहण समारोह के बाद रेसकोर्स रोड स्थित आवास खाली कर दिया था, लेकिन नए प्रधानमंत्री मरम्मत का काम चलने के कारण वहां रहने नहीं गए थे। मोदी रेसकोर्स रोड स्थित बंगला नंबर 7 को कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं