विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी ऐप 'वेबो' छोड़ा, इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करीब ढाई लाख फॉलोअर थे

वीआईपी एकाउंट के लिए वेबो की प्रक्रिया कुछ जटिल होने से उससे बाहर आने में प्रधानमंत्री मोदी को कुछ समय लगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी ऐप 'वेबो' छोड़ा, इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करीब ढाई लाख फॉलोअर थे
पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया ऐप वेबो छोड़ दिया है. इस पर उनके 2.44 लाख फॉलोअर थे.
नई दिल्ली:

चीन के 59 ऐप्स पर भारत के पाबंदी लगाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी एक चीनी प्लेटफॉर्म वेबो (Weibo) छोड़ दिया है. इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वे कुछ साल पहले जुड़े थे. पीएम मोदी सन 2015 में जब चीन गए थे, तब उन्होंने सद्भावना के लिहाज से वेबो के जरिए कुछ मैसेज़ किए थे. लेकिन वेबो से बाहर आने में भी प्रधानमंत्री को कुछ समय लग गया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाबंदी के फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेबो छोड़ दिया है. वीआईपी एकाउंट के लिए वेबो की प्रक्रिया कुछ जटिल है. वेबो पर प्रधानमंत्री के 115 पोस्ट थे. उनमें से 113 आसानी से डिलीट हो गए. मगर जिन दो पोस्टों पर चीनी राष्ट्रपति की तस्वीरें थीं, उनको डिलीट करने में समय लगा. 

आखिरकार वेबो (Weibo) पर वे दो पोस्ट भी डिलीट हो गए. वेबो पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 2,44,000 फॉलोअर थे. गौरतलब है कि लद्दाख में चीनी सेना से भारतीय सेना की झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के हालात बने हुए हैं. भारत ने 59 चीनी ऐप्स पर बंदिश लगा दी है. चीन में निर्मित सामान का बहिष्कार भी किया जा रहा है.

VIDEO : चीनी ऐप्स पर पाबंदी के बाद भारतीय ऐप्स में जोरदार उछाल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com