विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

पतंजलि में पीएम नरेंद्र मोदी : कहा-मुझे क्‍या करना है, क्‍या नहीं ये रामदेव जी ने मुझे बताया

पतंजलि में पीएम नरेंद्र मोदी : कहा-मुझे क्‍या करना है, क्‍या नहीं ये रामदेव जी ने मुझे बताया
हरिद्वार: उत्‍तराखंड में बुधवार को बाबा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान पहुंचे. वहां पर नए आयुर्वेदिक रिसर्च संस्‍थान का उद्घाटन करने के दौरान बाबा रामदेव की तरीफ करते हुए कहा कि मुझे क्या करना है, क्या नहीं ये रामदेव जी ने मुझे बताया है. बाबा रामदेव की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे खुद से ज़्यादा आपके आशीर्वाद की ताक़त पर भरोसा है. आपका आशीर्वाद ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है. यहां पर परिवार के सदस्‍य की हैसियत के तौर पर आने का सौभाग्य मिला है. उन्‍होंने कहा कि जब आपको सम्मान मिलता है तो आपसे उम्मीदें भी होती हैं.

इससे पहले बुधवार सुबह उत्‍तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए. इस अवसर पर सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां दर्शन किए. छह महीने के बाद बुधवार को केदारनाथ के कपाट खुले हैं. 12 ज्‍योर्तिलिंगों में केदारनाथ को सर्वोच्‍च माना जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया. प्रधानमंत्री रहते हुए केदारनाथ जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं. पीएम मोदी के बाद इसी सप्‍ताह राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्‍तरांड आ रहे हैं. प्रणब मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: