विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2014

मुलायम के जन्मदिन पर यह है पीएम नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश...

मुलायम के जन्मदिन पर यह है पीएम नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश...
बर्थडे केक काटते मुलायम सिंह यादव
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

मोदी ने मुलायम के लिए ट्वीट किया, मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वह दीर्घायु हों और स्वस्थ जीवन जिएं।

मुलायम 75 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो-दिवसीय भव्य आयोजन शुरू हुआ, जिसे लेकर विवाद उठ गया है। मुलायम लंदन से मंगाई गई खास बग्घी में बैठे और करीब 40 मंत्री उनके जन्मदिन के सिलसिले में एकत्रित हुए।

बग्घी में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मंत्री आजम खान बैठे तथा बड़ी संख्या में सपा समर्थक साथ गए। इस भव्य आयोजन के लिए धन के स्रोत के बारे में पूछने पर गुस्साए आजम खान ने कटाक्ष किया कि यह पैसा आतंकवादी गुट तालिबान और अपराध जगत के सरगना दाऊद इब्राहिम के पास से आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन, नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, मुलायम का जन्मदिन समारोह, मोदी का बधाई संदेश, आजम खान, Mulayam Singh Yadav, Mulayam Singh Birthday, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Mulayam's Birthday Celebration, Azam Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com