प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्ष की राजनीति पर सोमवार को करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने करदाताओं का धन लूटने के उनके समय के रास्ते बंद कर दिए इस लिए वे उन्हें ‘गाली देने के लिए' इकट्ठा हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज के विपक्षी दल जब सत्ता में थे तो आठ करोड़ फर्जी लोगों को सरकार की सहायता मिल रही थी. उन्होंने जनधन योजना और आधार संख्या को लागू करने की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि ये उपाय 2014 में उनकी सरकार के आने के बाद किए गए. इससे सरकारी खजाने को 1,10,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है. यह पैसा पहले ‘फर्जी लाभार्थियों' के नाम पर गायब हो जाता था.
मीडिया समूह टीवी18 समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कोई यदि घोटाला करना चाहे तो भी नहीं कर सकता. सरकार ने सरकारी धन लूटने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘पूर्व में करीब 8 करोड़ फर्जी लाभार्थी थे. वे सरकारी मदद पा रहे थे. हमारी सरकार ने उसे बंद कर दिया है.'
TMC ने वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 'बेस्ट एक्टर अवॉर्ड गोज टू...'
साथ ही उन्होंने कहा, ‘विपक्षी दलों के नेता मुझे गाली देने को इकट्ठा हो गए हैं क्यों कि मैंने करदाताओं के धन की लूट के रास्ते बंद कर दिए हैं.' रोजगार के मामले पर विपक्ष की ओर से सरकार की आलोचानाओं का जवाब देते हुए कहा कि पर्यटन, उड्डयन और बुनियादी ढांचा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े बताते हैं कि हर वर्ष रोजगार के करीब 1.2 करोड़ अवसर उत्पन्न हुए है.
(इनपुट- भाषा)
BSP प्रमुख मायावती का PM मोदी पर तंज, कुंभ में डुबकी लगाने से 'पाप' धुलने वाले नहीं...
VIDEO- कुछ लोगों के लिए देश से बड़ा परिवार है: पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं