विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : पीएम मोदी ने 18 साल की उम्र वालों से किया यह आग्रह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : पीएम मोदी ने 18 साल की उम्र वालों से किया यह आग्रह
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी का आग्रह...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 साल पूरे करने वालों से आज बतौर मतदाता अपना पंजीकरण कराने तथा मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि ‘‘चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है.
उन्होंने ट्वीट किया, आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं. हम चुनाव आयोग को शुभेक्षा देते हैं और हमारे लोकतंत्र मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा, चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं. वह लोगों की इच्छाएं जाहिर करते हैं, जो लोकतंत्र में सर्वोपरि हैं. देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में पीएम मोदी ने कहा, मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और अपने युवा मित्रों से अनुरोध करता हूं कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाएं. उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा में संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके पीछे प्रमुख वजह चुनावी खर्चा भी था. चाहे वे विधानसभा के हों या लोकसभा के, बेहद खर्चीले हो गए हैं. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में खर्च की सीमा निर्धारित करने के बावजूद उम्मीदवार अमूमन उससे ज्यादा ही खर्च कर देते है.

(इनपुट्स भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, चुनावों के लिए, Narendra Modi, Register As Voters