
कुमार विश्वास ने किया भावुक ट्वीट
नई दिल्ली:
1 मई यानी मजदूर दिवस पर श्रमिकों के परिश्रम को सलाम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सलाम करते हुए कहा कि वे देश की तरक्की में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज, श्रमिक दिवस के अवसर पर हम उन अनगिनत श्रमिकों के दृढ़संकल्प और परिश्रम को सलाम करते हैं जो भारत की तरक्की में बड़ी भूमिका निभाते हैं. श्रमेव जयते. प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर इन राज्यों को भी बधाई दी.
वहीं इन दिनों आम आदमी पार्टी के भीतर खबरों में चल रहे कुमार विश्वास ने भावनाओं में भीगा ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ताजमहल की नक़्क़ाशी और दशरथ माँझी द्वारा दर्प-धूसरित पर्वत के पीछे सुशोभित श्रम-सजे हर हाथ को #LabourDay पर कतृज्ञ प्रणाम. गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने आप के शीर्ष नेतृत्व के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाया था, जिसके बाद पार्टी विधायक और PAC सदस्य अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पार्टी तोड़ने और हड़पने के आरोप लगाते हुए कुमार विश्वास पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था.Today, on Labour Day we salute the determination & hardwork of countless workers who play a big role in India's progress. Shrameva Jayate!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2017
मजदूर दिवस पर राहुल गांधी के ऑफिस ने भी ट्वीट किया है. मजदूर दिवस पर हम सच्चे राष्ट्र भक्तों की कड़ी मेहनत पर श्रद्धांजलि देते हैं.ताजमहल की नक़्क़ाशी और दशरथ माँझी द्वारा दर्प-धूसरित पर्वत के पीछे सुशोभित श्रम-सजे हर हाथ को #LabourDay पर कतृज्ञ प्रणाम
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 1, 2017
On Labour Day we pay tribute to the hard work of the true nation builders. In the success of their dreams lies the progress of our nation https://t.co/V9bt31X0o0
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 1, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं