विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

पीएम मोदी ने सांसदों को दी फिट रहने की सलाह, कहा- 40 से ऊपर हैं तो नियमित हैल्थ चैकअप कराएं

पीएम मोदी ने सांसदों को नियमित हैल्थ चेकअप कराने की सलाह दी, कहा- राष्ट्र सेवा के लिए स्वस्थ शरीर जरूरी है

पीएम मोदी ने सांसदों को दी फिट रहने की सलाह, कहा- 40 से ऊपर हैं तो नियमित हैल्थ चैकअप कराएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी सांसदों के एक समूह से मुलाकात में सांसदों को फिट रहने की सलाह दी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों को फिट रहने के लिए कहा है. उन्होंने चालीस से अधिक उम्र के सांसदों से नियमित हैल्थ चेकअप कराने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए स्वस्थ शरीर जरूरी है. कई साथी असमय ही छोड़ गए.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के अनुसूचित जाति के सांसदों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी ने उक्त बात कही. गुरुवार को बीजेपी के 44 एससी-एसटी (अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति) सांसदों से पीएम मोदी ने मुलाकात की. उन्होंने सबसे विस्तार से अपना परिचय देने के लिए कहा. इस बार 46 एससी-एसटी सांसद चुनकर आए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से पूछा कि अपने क्षेत्रों में उन्होंने क्या सामाजिक कार्य कराए हैं, इसकी जानकारी दें. संसदीय क्षेत्र में सामाजिक पहचान कैसी है?

पीएम मोदी मिले बीजेपी के ओबीसी सांसदों से, सरकार और पार्टी की मजबूती के लिए दीं यह हिदायतें

बुधवार को पीएम मोदी ने ओबीसी सांसदों से मुलाकात की थी. पीएम मोदी अब आने वाले दिनों में महिला, युवा और नए सांसदों से मुलाकात करेंगे.

VIDEO : कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के मामले को लेकर पीएम मोदी नाराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: