
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह उनकी अमेरिकी यात्रा के दौरान उच्च स्तरीय बैठकों में हर जगह नए भारत को लेकर आशावाद का उल्लेख हुआ. उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय समुदाय ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्वस्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में कहा कि ये छात्र ऐसे समय में स्नातक उत्तीर्ण हो रहे हैं ‘‘जब दुनिया भारत को अद्वितीय अवसरों के देश के रूप में देख रही है.'' मोदी ने कहा, ‘‘ मैं अभी अमेरिका से लौटा हूं. इस यात्रा के दौरान मैंने कई राष्ट्राध्यक्षों, उद्योगपतियों, नवोन्मेषकों, निवेशकों से मुलाकात की. इन सभी के साथ बातचीत के दौरान, भारत को लेकर आशावाद और भारत के युवकों की क्षमताओं में विश्वास का उल्लेख हुआ.''
भाकपा सांसद ने कहा- खुले में शौच की हकीकत जानने के लिये ट्रेन से यात्रा करें पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय ने पूरे विश्व में एक छाप छोड़ी है. विशेषकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों में कई ‘‘आपकी आईआईटी के वरिष्ठ हैं.'' प्रधानमंत्री ने स्नातक करने वाले छात्रों को उन अवसरों का उपयोग करने के लिए कहा, जो उनका इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उनसे देश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखने की बात भी कही. मोदी ने छात्रों से कहा, ‘‘आप जहां मर्जी काम करें, जहां मर्जी रहें, अपनी मातृभूमि की आवश्यकताओं को ध्यान में रखें. सोचें कि आपका काम, नवाचार और अनुसंधान एक साथी भारतीय की मदद कैसे कर सकता है.''
पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहने पर बापू के प्रपौत्र बोले- क्या ट्रंप खुद को...
पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल उनकी सामाजिक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि व्यावसायिक समझ भी दिखाती है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप अपने घरों, कार्यालयों और उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले पानी का प्रसंस्करण करने के लिए सबसे अधिक किफायती और अभिनव तरीके खोज सकते हैं ताकि हमारे ताजे पानी की निकासी और उपयोग कम हो जाये.''
प्रधानमंत्री ने पूछा कि एक समाज के रूप में, देश एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से आगे बढ़ना चाहता है और उसके लिए पर्यावरण अनुकूल स्थानापन्न क्या हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘एक ‘स्टार्टअप' को विकसित करने के लिए बाजार खोजने की अगली चुनौती है. इस चुनौती को पूरा करने के लिए एक स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम बनाया गया है. यह कार्यक्रम बाजार में अपना रास्ता खोजने के लिए नवाचारों की मदद करेगा.'' मोदी ने छात्रों से तंदुरुस्त रहने का अनुरोध करते हुए आप जैसे लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं कर सकते है.
VIDEO: 2014 के बाद दुनिया की नजरों में बढ़ा भारत का मान-सम्मान: PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं