विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने आरटीआई दायर कर उन्हें मुहैया सुरक्षा कवर की मांगी जानकारी

पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने आरटीआई दायर कर उन्हें मुहैया सुरक्षा कवर की मांगी जानकारी
मेहसाणा जिले के एसपी ऑफिस में बैठी पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने सरकार की ओर से उन्हें दिए जा रहे सुरक्षा कवर का विवरण मांगते हुए एक आरटीआई आवेदन दायर किया है।

इस साल मई में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से ही जशोदाबेन को चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

गुजरात में मेहसाणा जिले के ऊंझा स्थित ब्राह्मणवाड़ा गांव में रह रही जसोदाबेन ने तीन पन्नों के अपने आवेदन में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हूं और मैं जानना चाहती हूं कि प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षा कवर के अलावा मैं और कौन सी सुविधाओं की हकदार हूं।'

इसके साथ ही उन्होंने शिकायत की है, 'मैं तो सार्वजनिक वाहन में सफर करती हूं, जबकि मेरे निजी सुरक्षाकर्मी सरकारी गाड़ियों में सफर करते हैं।'

उनके आवेदन में कहा गया है, 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ही उनकी हत्या किए जाने की घटना को ध्यान में रखते हुए, मैं सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी से कई बार भयभीत हो जाती हूं। इसलिए कृपया कर मेरी सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों की जानकारी मुझे मुहैया कराएं।'

इससे पहले नरेंद्र मोदी इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान वडोदरा लोकसभा क्षेत्र से दायर आवेदन पत्र के साथ दिए हलफनामे में पहली बार खुद के विवाहित होने का खुलासा किया था और वैवाहिक स्थिति से जुड़े अनिवार्य कॉलम में जशोदाबेन का नाम लिखा था।

इस फरवरी महीने में एक अखबार को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, एक रिटायर्ड स्कूल शिक्षक जसोदा चिमन मोदी 14,000 रुपये की मासिक पेंशन पर गुजर बसर कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, जशोदाबेन, पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, सुरक्षा कवर, आरटीआई, PM Narendra Modi, Jashodaben, PM Modi's Wife Jashodaben, RTI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com