विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

पीएम मोदी के पास हैं सिर्फ 4,700 रुपये कैश, कुल संपत्ति एक करोड़ के पार

पीएम मोदी के पास हैं सिर्फ 4,700 रुपये कैश, कुल संपत्ति एक करोड़ के पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के ब्योरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते और उनकी कुल परिसंपत्ति बढ़कर 1.41 करोड़ रुपये की हुई है। इसमें मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उनकी परिसंपत्तियों के बारे में घोषित ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी के पास पिछले वित्त वर्ष के अंत में हाथ में कुल मात्र 4,700 रुपये की नकदी थी। यह वित्त वर्ष के मध्य में 18 अगस्त 2014 को घोषित विवरण में दिखायी गयी 38,700 रुपये की नकदी से कम है।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर 1,26,12,288 रुपये से बढ़ कर मार्च 2015 के अंत में 1,41,13,893 रुपये तक पहुंच गया। मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

इस घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई मोटर वाहन, विमान, यॉट नहीं है। वह अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक का खाता ही बरकरार रखे हुए हैं। दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है।

उनके पास चार सोने की अंगूठियां हैं। उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य मार्च 2015 के अनुसार करीब 1.19 लाख रुपये था। इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्त 2014 के मुकाबले थोड़ी कम हुई है जबकि उनका मूल्य 1.21 लाख रुपये आंका गया था।

मोदी के निवेश में 20,000 रुपये का एलएंडटी इन्फ्रा बॉन्‍ड (कर बचत वाला), करीब 5.45 लाख रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र तथा 1.99 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी शामिल हैं और इस तरह उनके पास कुल चल संपत्ति 41.15 लाख रुपये है।

अचल संपत्तियों में गांधीनगर में एक आवासीय परिसंपत्ति का चौथाई हिस्सा शामिल है और इसमें उनके हिस्से में 3,531.45 वर्गफुट का दायरा है जिसमें निर्मित क्षेत्र 169.81 वर्गफुट है।

प्रधानमंत्री में कार्यालय ने कहा कि यह विरासत में मिली परिसंपत्ति नहीं है। घोषणा के मुताबिक इसे उन्होंने 25 अक्टूबर 2002 को खरीदा था।

घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इसे 1,30,488 रुपये में खरीदा था जबकि निर्माण आदि के तौर पर इस जमीन पर 2,47,208 रुपये का निवेश दिखाया गया है।

परिसंपत्ति का अनुमानित मौजूदा बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया गया है। इस तरह उक्त संपत्ति की कीमत खरीदने के बाद से लेकर अब तक 13 साल में 25 गुना से अधिक बढ़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, संपत्ति का ब्‍योरा, 4700 रुपये कैश, रिहायशी परिसम्पत्ति, PM Narendra Modi, Prime Minister Narendra Modi, Rupees 4, 700 Cash, Assets, Residential Property, Assets Disclosed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com