New Year 2021 : साल 2020 के संघर्षों से गुजरकर आखिरकार हम 2021 का स्वागत कर रहे हैं. सबकी आशा है कि साल 2021 हमारे लिए बेहतर साल साबित होगा, भले ही हम कोरोनावायरस की महामारी से अभी भी जूझ रहे हैं. ऐसे मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता लिखी है. उन्होंने 'अभी तो सूरज उगा है' कविता के माध्यम से मुश्किलों से गुजरने के बाद रोशनी का संकल्प लेने का आह्वान किया है.
उनकी इस कविता को @MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. पीएम ने इस कविता कि पंक्तियां लिखने के साथ-साथ इसे अपनी आवाज भी दी है.
Let's start our first day of the new year with a mesmerizing and motivating poem 'Abhi toh Suraj Uga hai', written by our beloved PM @narendramodi. @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/9ajaqAX76w
— MyGovIndia (@mygovindia) January 1, 2021
पीएम ने इस मौके पर एक ट्वीट कर देश को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि, 'आप सभी को 2021 की शुभकामनाएं. यह वर्ष हमारे लिए अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए. आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो.'
Wishing you a happy 2021!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2021
May this year bring good health, joy and prosperity.
May the spirit of hope and wellness prevail.
बता दें कि नए साल के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए इस बार देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और भीड़भाड़ पर बैन लगाने जैसे कदमों का सहारा लिया था. देश ऐसे वक्त में नए साल का स्वागत कर रहा है, जब कोरोना के नए मामलों में तो उल्लेखनीय गिरावट आई है लेकिन यूके में मिले स्ट्रेन के 25 मरीज सामने आ चुके हैं. इसके ज्यादा संक्रामक होने की संभावनाओं के बीच स्वास्थ्य प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं