विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी ने की सिद्धू के जल्द स्वस्थ होने की कामना

पीएम नरेंद्र मोदी ने की सिद्धू के जल्द स्वस्थ होने की कामना
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के स्वास्थ्य में जल्द सुधार की कामना की और शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, 'प्यारे सिद्धू जी, जल्दी ठीक हो जाइए। आप एक योद्धा हैं और अपनी शैली में इस बीमारी को दूर कर देंगे। हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।'
 
सिद्धू को नस में रक्त का थक्का जम जाने के कारण मंगलवार शाम को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धू का इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उनकी तबियत में अब सुधार हो रहा है।

अस्पताल से जारी एक बयान में कहा गया, 'सिद्धू को ब्लड थिनर में रखा गया है और उनकी तबियत में सुधार हो रहा है। अभी उनकी हालत स्थिर है।'

इस बीच, सिद्धू ने भी अपने स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट कर जानकारी साझा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व क्रिकेटर, सिद्धू बीमार, PM Narendra Modi, Navjot Singh Sidhu, Ex Cricketer, Sidhu Hospitalised