पीएम मोदी दुर्गापूजा के मौके पर करेंगे बंगाल की जनता को संबोधित : कैलाश विजयवर्गीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 अक्टूबर को दुर्गा पूर्जा के मौके पर पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पीएम मोदी दुर्गापूजा के मौके पर करेंगे बंगाल की जनता को संबोधित : कैलाश विजयवर्गीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की जनता को अक्टूबर को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो)

कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 अक्टूबर को दुर्गा पूर्जा के मौके पर पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर 22 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से बंगाल की जनता से जुड़ेंगे. विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि दुर्गापूजा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की संभावित बंगाल यात्रा की तारीख अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुई है. हालांकि वह दुर्गापूजा से पहले बंगाल की यात्रा करेंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच दुर्गा पूजा पर डॉक्टरों के अलर्ट से सतर्क CM ममता, स्वास्थ्य विभाग की रद्द की छुट्टियां

शाह की बंगाल यात्रा भी जल्द
पार्टी सूत्रों के अनुसार, 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के संगठनात्मक पहलुओं पर विचार करने के लिए पूजा से पहले शाह की बंगाल यात्रा होने की संभावना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि पार्टी की बंगाल इकाई प्रधानमंत्री से लोगों से यह आह्वान करने का अनुरोध करेगी कि वे आगामी दुर्गापूजा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करें. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए किया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल में दशकों तक सीमित मौजूदगी के बाद भाजपा ने 2019 के आम चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटें जीती थीं. बीजेपी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है. बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी को तृणमूल कांग्रेस का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)