प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया एकाउंट उन महिलाओं को सौंप दूंगा, जिनका जीवन और काम हमें प्रेरित करते हैं. मंगलवार दोपहर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया एकाउंट उन महिलाओं को सौंप दूंगा, जिनका जीवन और काम हमें प्रेरित करते हैं... इससे उन्हें करोड़ों के दिलों में प्रेरणा जगाने में मदद मिलेगी... क्या आप ऐसी ही महिला हैं, या ऐसी किसी महिला को जानते हैं...? #SheInspiresUs का इस्तेमाल करते हुए ऐसी कहानियां हमारे साथ बांटें.' बता दें, सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी से ट्वीट किया, ‘इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में आपको जानकारी दूंगा.' पीएम मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर ‘नो सर' हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए.
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने पर कटाक्ष किया और पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘‘नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.' प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते है. ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं. मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं.
प्रधानमंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं! आभार ,भारत का नागरिक.'
वीडियो: प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- सोचता हूं, छोड़ दूं सोशल मीडिया