प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे और दीर्घायु बनाए.' लोकसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. इन चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को भारी बहुमत से जीत मिली. पीएम मोदी के ट्वीट पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए लिखा है, 'बधाई देने के लिए शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी. मैं उनकी सराहना करता हूं'
राहुल गांधी का जन्म 1970 में आज ही के दिन हुआ था. राहुल गांधी को उनके शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर #IAmRahulGandhi और #HappyBirthdayRahulGandhi हैशटेग ट्रेंड करने लगे. कांग्रेस ने अपने टि्वटर पर राहुल गांधी के जन्मदिन एक वीडियो शेयर किया है, जिसका टाइटल है, 'पांच पल जब उन्होंने हर जगह भारतीयों को प्रेरित किया'
Best wishes to Shri @RahulGandhi on his birthday. May he be blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2019
Thank you for your greetings @narendramodi ji. I appreciate them https://t.co/ZG9U3tdMTN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2019
दिल्ली में राहुल गांधी के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता फूल सिंह हवन करते हुए दिखे.
Delhi: Congress worker Phool Singh performs a 'hawan' outside Congress President Rahul Gandhi's residence on his(Rahul Gandhi) birthday pic.twitter.com/Pqh8Zol936
— ANI (@ANI) June 19, 2019
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. राहुल गांधी ने अपने प्रचार के दौरान 'चौकीदार चोर है' के नारे खूब लगाए थे. पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच राजीव गांधी को लेकर भी दोनों में बहस हुए थी. पीएम मोदी ने यूपी में एक रैली के दौरान राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' बताया था. इसके जवाब में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झप्पी का ऑफर देते हुए कहा था कि आपके 'कर्मों' का फल मिलेगा. हालांकि, राहुल गांधी की पूरी कोशिश के बाद भी कांग्रेस प्रदर्शन नहीं कर पाई. कांग्रेस के खाते में केवल 52 सीटें आईं. इस बार राहुल गांधी अपनी लोकसभा सीट अमेठी भी नहीं बचा पाए. हालांकि, उन्होंने केरल के वायनाड सीट से जीत हासिल की है.
On Congress President @RahulGandhi's birthday, we look back at five moments when he inspired Indians everywhere. #HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/Clj0gJ6kqj
— Congress (@INCIndia) June 19, 2019
...जब संसद सदस्य की शपथ लेने के बाद दस्तखत करना भूल गए राहुल गांधी, राजनाथ सिंह ने दिलाई याद
राजस्थान के डिप्टी सीएम और राहुल गांधी के करीबी सचिन पायलट ने भी ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.'
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं|
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 19, 2019
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/beDqIqlYMV
On this special day CP @RahulGandhi
— Mumbai Congress (@INCMumbai) June 19, 2019
we want to tell that, you have proven yourself to be a leader of high ethics and morality.
Your devotion towards the country and people of the country is highly appreciated and recognized by everyone of us. #HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/H6UANy6wRW
राहुल गांधी के इनकार के बाद अधीर रंजन चौधरी को चुना गया लोकसभा में कांग्रेस का नेता
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मेरी ओर से शुभकामनाएं. वर्ष मंगलमय हो. आपको ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले.'
Video: राहुल गांधी ने सांसद के रूप में ली शपथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं