प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 2 दिवसीय ओडिशा यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शनिवार को पारादीप में आइओसीएल यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 15 एमएमटीपीए रिफ़ाइनरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
आइओसीएल इस प्रोजेक्ट में अब तक 35 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है और आने वाले दिनों में और 35 से 40 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। पीएम का यह दौरा एक रुटीन के तौर पर बताया जा रहा है, लेकिन यह दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के लिए ज़मीन तैयार करना माना जा रहा है।
पीएम मोदी इसके अलावा पुरी के जगन्नाथपुरी मंदिर के दर्शन करेंगे और शनिवार रात पुरी के राज भवन में बिताएंगे। रविवार 7 फरवरी को पीएम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, एज़ुकेशन और एंड रिसर्च के नए और स्थायी कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले पीएम ने ओडिशा का दौरा 1 अप्रैल 2015 में किया था और राउरकेला स्टील प्लांट के नए और बड़े यूनिट को देश के नाम समर्पित किया था।
पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे पर ये दो ट्वीट भी किए हैं...
आइओसीएल इस प्रोजेक्ट में अब तक 35 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है और आने वाले दिनों में और 35 से 40 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। पीएम का यह दौरा एक रुटीन के तौर पर बताया जा रहा है, लेकिन यह दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के लिए ज़मीन तैयार करना माना जा रहा है।
पीएम मोदी इसके अलावा पुरी के जगन्नाथपुरी मंदिर के दर्शन करेंगे और शनिवार रात पुरी के राज भवन में बिताएंगे। रविवार 7 फरवरी को पीएम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, एज़ुकेशन और एंड रिसर्च के नए और स्थायी कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले पीएम ने ओडिशा का दौरा 1 अप्रैल 2015 में किया था और राउरकेला स्टील प्लांट के नए और बड़े यूनिट को देश के नाम समर्पित किया था।
पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे पर ये दो ट्वीट भी किए हैं...
In Odisha, I will dedicate the National Institute of Science Education & Research and Indian Oil Refinery, Paradip to the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
Will offer prayers at the Jagannath Temple in Puri during my Odisha visit on the 7th.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा यात्रा, प्रधानमंत्री, आइओसीएल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एमएमटीपीए, PM Modi, Odisha, Indian Oil Refinery, IOCL