विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

'अग्नि-5' देश के सुरक्षा बलों के लिए बेशकीमती संपत्ति : पीएम मोदी

'अग्नि-5' देश के सुरक्षा बलों के लिए बेशकीमती संपत्ति : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अग्नि-5' मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों की प्रशंसा की और कहा कि मिसाइल देश के सुरक्षा बलों के लिए एक बेशकीमती संपत्ति है।

उन्होंने ट्वीट किया, 'अग्नि-5' का सफल परीक्षण हमारे सुरक्षा बलों के लिए बेशकीमती संपत्ति है। मैं अपने वैज्ञानिकों को उनके प्रयासों के लिए सलाम करता हूं।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल 'अग्नि-5' के सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के प्रयासों की तारीफ की। जेटली ने ट्वीट किया, परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम 'अग्नि-5' के सफल प्रक्षेपण और भारत का मान बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम को मुबारकवाद।

भारत ने स्वदेश में विकसित, परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ के कैनिस्टर वर्जन का ओडिशा तट के करीब व्हीलर द्वीप से आज सफल परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर से ज्यादा है और यह एक टन से ज्यादा परमाणु आयुध ले जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अग्नि-5 मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, मिसाइल परीक्षण, Agni-5, Ballistic Missile, Missile Test Fire