विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2014

संसद हमले की आज 13वीं बरसी, पीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसद हमले की आज 13वीं बरसी, पीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

संसद पर आतंकी हमले की आज तेरहवीं बरसी है। संसद हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए शहीद होने वालों को सलाम किया।

उन्होंने ट्वीट किया, हम 2001 में आज के दिन लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वालों को सलाम करते हैं। उनका बलिदान हमारी यादों में बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 2001 में आतंकियों ने संसद को निशाना बनाया था। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पांच आतंकी 13 दिसंबर के दिन एक सफेद अंबेसडर कार में सवार होकर संसद भवन में घुसे थे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी थी।

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आतंकियों पर पलटवार किया और सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले में नौ लोग शहीद भी हुए थे, जिसमें संसद के सुरक्षाकर्मी और स्टाफ शामिल थे।

शुक्रवार को संसद में इस हमले के दौरान शहीद हुए सभी लोगों को सांसदों ने श्रद्धांजलि दी। सांसदों ने मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनकी शहादत को याद किया, इस हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी दी जा चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद हमला, संसद हमले की बरसी, आतंकी हमला, संसद हमले के शहीद, शहीदों को श्रद्धांजलि, Parliament Attack, Terror Attack, Martyrs Of Parliament Attack, Tributes To Martyrs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com