विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2017

पीएम मोदी ने 1971 के युद्ध में लोहा लेने वाले भारतीय सैनिकों को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम विजय दिवस पर 1971 के युद्ध में लोहा लेने वाले और पूरी कर्मठता से देश की रक्षा करने वाले जवानों के अदम्य साहस को सलाम करते हैं.’’

पीएम मोदी ने 1971 के युद्ध में लोहा लेने वाले भारतीय सैनिकों को याद किया
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के मौके पर आज 1971 के भारत-पाक युद्ध में लोहा लेने वाले भारतीय सैनिकों को याद किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम विजय दिवस पर 1971 के युद्ध में लोहा लेने वाले और पूरी कर्मठता से देश की रक्षा करने वाले जवानों के अदम्य साहस को सलाम करते हैं.’’
 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हर भारतीय को उनके पराक्रम और उनकी सेवा पर नाज है.’’ 1971 में आज के ही दिन पाकिस्तान के साथ युद्ध का अंत हुआ था और बांग्लादेश का जन्म हुआ था. तब 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: