विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2015

निर्भया के माता-पिता को मोदी ने महिलाओं की रक्षा-सुरक्षा का हर संभव प्रयास करने का दिया आश्वासन

निर्भया के माता-पिता को मोदी ने महिलाओं की रक्षा-सुरक्षा का हर संभव प्रयास करने का दिया आश्वासन
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्भया के माता-पिता को बुधवार कोआश्वासन दिया कि उनकी सरकार महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में नृशंस सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई निर्भया के माता-पिता आज मोदी से मुलाकात करने आए थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने निर्भया की माता के प्रयासों की सराहना की जो अब महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए ‘निर्भया ज्योति ट्रस्ट’ चला रही हैं।

मोदी ने बहादुर निर्भया के निधन से उसके माता पिता को हुई अपूर्णनीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया, ‘‘केन्द्र सरकार महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

एक प्राइवेट बस में 23 वर्षीय फिजियोथेरेपी प्रशिक्षु निर्भया पर घातक हमला करके उसके साथ बलात्कार किया गया और बाद में चलती बस से फेंक दिया गया।

प्रारंभिक उपचार के बाद निर्भया को इलाज के लिए सिंगापुर भी ले जाया गया लेकिन 13 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश में भारी जनाक्रोश था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, निर्भया कांड, निर्भया के माता पिता, Prime Minister Narendra Modi, Nirbhaya Parents
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com