विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

ट्विटर पर शाहरुख को पीछे छोड़ दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय बने पीएम मोदी

ट्विटर पर शाहरुख को पीछे छोड़ दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय बने पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय बन गए हैं। 16 जनवरी को मोदी को फॉलो करनेवालों की संख्या 1,73,71,600 थी जबकि खान के 1,73,51,100 फालोअर थे। फालोअरों की संख्या के लिहाज से मोदी अब सिर्फ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से ही पीछे हैं। सोशल नेटवर्क साइट पर अमिताभ बच्चन के फॉलोअरों की संख्या करीब 1.89 करोड़ है।

मोदी के एकाउंट @narendramodi पर फॉलोअरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और दो महीनों में करीब 10 लाख फॉलोअर बढ़े हैं। पिछले साल 22 सितंबर को उनके फॉलोअरों की संख्या 1.5 करोड़ को पार कर गयी थी जबकि 20 नवंबर को फॉलोअरों की संख्या 1.6 करोड़ से ज्यादा हो गयी।

उसके बाद करीब दो महीनों में उनके फॉलोअरों की संख्या में दस लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

मोदी 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं। भारत में वह सबसे अधिक फॉलोअर वाले नेता हैं, वहीं दुनिया में वह दूसरे ऐसा नेता हैं। ट्विटर के अनुसार उनसे ज्यादा फॉलोअर सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के हैं।

मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्वच्छ भारत’, ‘मन की बात’ और ‘सेल्फी विथ डॉटर’ जैसे अभियानों के लिए भी ट्विटर का उपयोग किया है ताकि विकास और प्रगति के लिए नागरिकों के साथ संपर्क स्थापित किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, ट्विटर, फॉलोअर, बॉलीवुड अभिनेता, PM Narendra Modi, Shahrukh Khan, Twitter, Followers, Bollywood Actor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com