विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 10, 2018

बूथ कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- चुनाव जीतना किसी को परास्त करने का अहंकार नहीं, ये सेवा करने का एक अवसर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा, करौली-धोलपुर, दामोह, मैसूर और रायपुर के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि समाज का कोई वर्ग छूटना नहीं चाहिए तभी बूथ मजबूत बनता है.

Read Time: 3 mins
बूथ कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- चुनाव जीतना किसी को परास्त करने का अहंकार नहीं, ये सेवा करने का एक अवसर है
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा, करौली-धोलपुर, दामोह, मैसूर और रायपुर के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि समाज का कोई वर्ग छूटना नहीं चाहिए तभी बूथ मजबूत बनता है. चुनाव जीतना ये हमारे लिए किसी को परास्त करने का अहंकार नहीं है, हमारे लिए ये सेवा करने का एक अवसर है.     

खतरे में महागठबंधन! सीटों के लिए भीख नहीं मांगेगी BSP, अकेले लड़ सकते हैं चुनाव: मायावती

पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय संस्कृति नित्य नूतन चिर पुरातन है. भारत के पास वो सांस्‍कृतिक विरासत है जिसकी आवश्यकता पूरी दुनिया को है. दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों के बीच जीवन जीने की कला सिखाती हमारी संस्कृति एक आशा की किरण है. 

PM मोदी ने सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- वह किसानों, मजदूरों, वंचितों की आवाज़ थे

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है की पहले सत्ता में बैठे लोगों को हमारी अपनी संस्कृति पर नाज़ होने के बजाय शर्म आती थी. आपने एक ऐसी तस्वीर देखी होगी, जिसमें भारत के एक प्रधानमंत्री विदेशी मेहमान के साथ हैं और एक सपेरा बीन बजा रहा है. क्या हमारा आत्मसम्मान इतना गिरा हुआ है.

राजस्थान की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- चौकीदार ने अनिल अंबानी की मदद की

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभ जानते हैं कि उम्र बीतने के साथ-साथ स्वास्थ संबंधी दिक्कतें भी आने लगती है. दवाइयों और इलाज का खर्चा बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए जन-औषधि योजना शुरू की गई ताकि दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध हो. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवित होने का खुद जाकर प्रमाण देना पड़ता था, लेकिन अब इसे भी सरल बनाते हुए life certificate की व्यवस्था शुरू की गई है. इसके अलावा सरकार senior citizens को tax incentives भी प्रदान कर रही है. उनके लिए आय पर टैक्स में छूट की मूल सीमा को बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है. इसके साथ-साथ interest पर deduction की सीमा जो पहले 10 हजार थी, उसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. 

बता दें कि पीएम मोदी मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न इलाकों में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहते हैं.  पीएम मोदी मोदी अक्सर नमो ऐप्प से या यूट्यूब चैनल से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मरीन इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव का शव 7 जुलाई को चीन से दिल्ली पहुंचेगा
बूथ कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- चुनाव जीतना किसी को परास्त करने का अहंकार नहीं, ये सेवा करने का एक अवसर है
चार्जशीट में सारे राज: 5 लाख की सुपारी, AK-92... जानिए लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को मारने की कैसे की थी प्‍लानिंग
Next Article
चार्जशीट में सारे राज: 5 लाख की सुपारी, AK-92... जानिए लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को मारने की कैसे की थी प्‍लानिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com