विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक पदक विजेता दीपा मलिक को चार करोड़ रुपये का चेक सौंपा

पीएम नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक पदक विजेता दीपा मलिक को चार करोड़ रुपये का चेक सौंपा
गुरुग्राम (हरियाणा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो पैरालिंपिक पदक विजेता दीपा मलिक को आज चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

हरियाणा की रहने वाली दीपा रियो में पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी. दीपा ने पैरालिंपिक की महिला गोला फेंक स्पर्धा में 4.61 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता था.

मंच पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठे पीएम मोदी मंच से उतरकर व्हीलचेयर पर बैठी दीपा के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की लड़कियों ने कई बार वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित किया है. हरियाणा का प्रत्येक नागरिक लड़कियों को बचाने की शपथ ले.

लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वह 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की उनकी अपील के प्रति महिलाओं और बड़े-बूढ़ों की प्रतिक्रिया के आभारी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दीपा मलिक, गुरुग्राम, रियो पैरालिंपिक 2016, हरियाणा, मनोहर लाल खट्टर, PM Narendra Modi, Deepa Malik, Gurugram, Rio Paralympics 2016, Haryana, Manohar Lal Khattar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com