विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2014

विभिन्न सरकारों ने पीएम मोदी को वीजा नहीं दिया, लेकिन हम उनका स्वागत करेंगे : एनडीटीवी से जॉन कैरी

विभिन्न सरकारों ने पीएम मोदी को वीजा नहीं दिया, लेकिन हम उनका स्वागत करेंगे : एनडीटीवी से जॉन कैरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से बात करते हुए प्रणय रॉय
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीजा मुद्दे पर सफाई देते हुए एनडीटीवी से अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि तमाम सरकारों द्वारा मोदी को वीजा नहीं दिया गया, लेकिन हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे और निश्चित तौर पर वीजा देंगे।

इसी माह प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भेजा गया निमंत्रण आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि मोदी सितंबर में अमेरिका का दौरा करेंगे। यह पहला मौका होगा जब मोदी को 2005 से वीजा नहीं दिया गया था। वीजा न दिए जाने के पीछे अमेरिका ने 2002 के दंगों को कारण बताया था। गुजरात में 13 सालों तक राज करने के बाद मोदी ने मई में देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

अमेरिका के रुख में इस बदलाव पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कैरी ने कहा, 'वह फैसला हमारा नहीं था, जैसे भारत में सरकारें बदलती हैं वैसे ही अमेरिका में भी सरकारें बदलती हैं। हम पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और निश्चित तौर पर वीजा देंगे। उन्होंने कहा कि हम मोदी और ओबामा की मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'

कैरी ने कहा, हम आगे जा रहे हैं और मैं अपना समय राजनीति में पीछे देखकर व्यर्थ नहीं करना चाहता कि किसने क्या निर्णय लिया। हम वर्तमान मुद्दे के समाधान के लिए काम कर रहे हैं और हम यहां पिछले मुद्दे को लेकर बैठने के लिए नहीं आए हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी बुधवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से यह पहला मौका है जब अमेरिकी विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं।

बता दें कि भारत में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद अमेरिका में यह खबर निकली कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की जासूसी की थी और इस एजेंसी को अमेरिका की कोर्ट ने इजाजत दी थी। इस खबर के सार्वजनिक होने के बाद भारत ने अमेरिकी राजदूत को बुलाकर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने देने की ताकीद की थी।

इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कैरी ने कहा कि वह गुप्तचर एजेंसी की बातों पर सार्वजनिक मंच पर चर्चा नहीं करते हैं, जैसा कि अन्य देशों में भी होता है। उन्होंने कहा कि हम वह सब करेंगे जिससे दोनों देशों के बीच बेहतर गुप्तचर सूचना का आदान-प्रदान संभव हो।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि वह इस को लेकर काफी उत्साहित है कि पीएम मोदी क्या रुख अख्तियार करते हैं।

साथ ही उनका कहना है कि वह पूरी तरह से दोनों देशों के बीच संबंधों को नए सिरे से देखते हैं। हम सकारात्मक रूप में संबंधों में सुधार को देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि मोदी किस प्रकार से लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

अमेरिकी की वाणिज्य मंत्री पैनी प्रिट्जकर ने कहा कि नई सरकार के स्वर और नजरिया काफी उत्साहवर्धक हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com