अफगानिस्तान हमले में 19 सिखों-हिंदुओं की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई सिख लोग भी शामिल हैं.

अफगानिस्तान हमले में 19 सिखों-हिंदुओं की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारे गये सिखों और हिंदुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'अफगानिस्तान में कल हुये हमले की निंदा करता हूं. यह हमला अफगानिस्तान की बहुसांस्कृतिक संरचना पर हमला है. मेरी संवेदना शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्दी राहत मिले. भारत दुख की इस घड़ी में अफगानिस्तान के साथ है'
 


गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई सिख लोग भी शामिल हैं. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. हमलावर ने जलालाबाद में आये राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने के लिए सिखों और हिंदुओं के एक दल को निशाना बनाया. नंगरहार में अस्पताल के प्रवक्ता इनामुल्लाह मियाखाइल ने बताया कि हमले में मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. 
अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारे गये 11 सिखों के नाम दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति ने जारी किये हैं. 

जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया​

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com