विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

वाराणसी में बाढ़ के हालात को लेकर चिंतित हैं पीएम नरेंद्र मोदी

वाराणसी में बाढ़ के हालात को लेकर चिंतित हैं पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि उनका कार्यालय सहायता मुहैया कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है.

मोदी ने ट्वीट किया, वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं. प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, एनडीआरएफ टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए वाराणसी में मौजूद हैं. सांसद कार्यालय सभी तरह की सहायता मुहैया कराने के लिए पूरे समय काम कर रहा है. खबरों के अनुसार, वाराणसी के आसपास के क्षेत्रों में पानी का स्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से बढ़ रहा है और कल शाम तक पानी के स्तर में एक दिन में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई. वाराणसी में जलजमाव होने की खबरें हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
वाराणसी में बाढ़ के हालात को लेकर चिंतित हैं पीएम नरेंद्र मोदी
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी  का पलटवार
Next Article
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com