विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2015

योग दिवस के बहाने नौटंकी करके अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं पीएम मोदी : दिग्विजय सिंह

योग दिवस के बहाने नौटंकी करके अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं पीएम मोदी : दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित करने की सरकार की कवायद पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई विचार नहीं है और वे नौटंकी से अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर ने पर कहा, 'भारत सरकार द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम का तर्क समझ में नहीं आता? मोदी के पास विचार नहीं है और इस तरह की नौटंकी से अपनी नाकामियों को छिपाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए वह योग की सिफारिश करते हैं पर उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर इसे धार्मिक राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा,  '40 साल से ध्यान प्रणायाम योग कर रहा हूं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए मैं इसकी जोरदार हिमायत करता हूं, लेकिन समझ नहीं आता कि आखिर इसे धार्मिक-राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है ?' भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर एक बड़ा आयोजन करने की योजना बनाई है।

बहरहाल, इस मुद्दे पर उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई अल्पसंख्यक संगठनों ने स्कूलों में अनिवार्य योग क्लास का विरोध किया। इसके बाद सरकार को कल सफाई देनी पड़ी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सेदारी 'अनिवार्य' नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम, पीएम मोदी, योग दिवस कार्यक्रम, दिग्विजय सिंह, दिग्विजय सिंह का ट्वीट, दिग्विजय सिंह का मोदी पर निशाना, International Yoga Day, PM Modi, Digvijay Singh, Digvijay Singh Tweet, YogaDay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com